Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

अंतरराष्ट्रीय बुकर पुरस्कार 2020

अंतरराष्ट्रीय बुकर पुरस्कार 2020 :-


  • नीदरलैंड की 29 वर्षीय मारिके लुकास रिजनेवेल्ड अंतरराष्ट्रीय बुकर पुरस्कार जीतने वाली सबसे कम उम्र की लेखक बन गई हैं। 
  • रिजनेवेल्ड की किताब ‘द डिस्कम्फर्ट ऑफ इवनिंग’ को को विजेता घोषित किया गया। यह ग्रामीण नीदरलैंड के एक कट्टर ईसाई समुदाय के एक किसान परिवार की कहानी है।
  • नियमों के अनुसार पुरस्कार की इनाम राशि 50,000 पाउंड लेखक और अनुवादक मिशेल हचिसन के बीच बराबर बंटेगी। 
  • यह पुरस्कार हर साल किसी भी भाषा के काल्पनिक कथा उपन्यास को दिया जाता है, जिसका अनुवाद अंग्रेजी में हुआ है और प्रकाशन ब्रिटेन अथवा आयरलैंड में हुआ हो।

अंतरराष्ट्रीय बुकर पुरस्कार :- 

  • अंग्रेजी अनुवाद में सर्वश्रेष्ठ पुस्तक को सम्मानित किया जात है.
  • पुरस्कार देने वाली संस्था - मॅन ग्रुप 
  • स्थापना - २००५ 
  • पुरस्कार का स्वरूप - 50,000 पाउंड 
  • पहला विजेता - इस्माइल कदारे
अंतरराष्ट्रीय बुकर पुरस्कार 2020
अंतरराष्ट्रीय बुकर पुरस्कार 2020

Post a Comment

0 Comments