भारत को अंतरराष्ट्रीय समुद्री संगठन (आईएमओ) की परिषद में दो साल यानी 2022-2023 के लिए फिर सदस्य चुना गया है.
भारत को उन दस राष्ट्रों की श्रेणी में चुना गया है जिनकी ‘‘अंतरराष्ट्रीय समुद्री व्यापार में सर्वाधिक रुचि’’ है.
इस श्रेणी में भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, नीदरलैंड, स्पेन, स्वीडन और संयुक्त अरब अमीरात हैं.
यह परिषद आईएमओ की कार्यकारी इकाई है जो संगठन के कामकाज की निगरानी करती है.
चीन, यूनान, इटली, जापान, नॉर्वे, पनामा, कोरिया गणराज्य, रूस, ब्रिटेन और अमेरिका परिषद में उन दस देशों की सूची में हैं जिनकी ‘‘अंतरराष्ट्रीय पोत सेवाएं मुहैया करवाने में सर्वाधिक दिलचस्पी है.’’
अंतरराष्ट्रीय समुद्री संगठन -
जलयानों के यातायात को नियंत्रित करने के लिये अधिकृत
0 Comments
If you have any doubts, please let me know.